Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बिहार बेगूसराय जिला के मंझौल में बचपन पाठशाला एक अनोखी पहल

0 204

मंझौल में बचपन पाठशाला एक अनोखी पहल 

FP LIVE – BEGUSARAI : सुदूर गांव मोहल्लों में विद्यालय की पहुंच से दूर होते जा रहे बच्चों को बुनियादी शिक्षा की ज़रूरत महसूस हो रही है। मूलभूत सुविधाओं से वंचित भूमिहीन और भवनहीन विद्यालयों को बड़े विद्यालयों में शिफ्ट किये जाने की वजह से नौनिहालों के सामने बुनियादी शिक्षा की जरूरत खतरे में पड़ रही है। इस खतरे को भांपते हुए और बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए मंझौल पंचायत 2 के गाडा पोखर पर इलाके के कुछ उत्साही नौजवानों ने एक बेहतरीन पहल की है और इस नई पहल का नाम है बचपन पाठशाला।

बता दें कि  मंझौल गांव के आखिरी छोर पर अवस्थित गाडा पोखर के समीप समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए बचपन पाठशाला की टीम ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस बचपन पाठशाला का एक सादे समारोह में बेगूसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर बचपन पाठशाला के अध्यक्ष राजेश राज ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि कई हजार किलोमीटर दूर दिल्ली में बैठक

satta king