राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली चोरी के 130 मामले निष्पादित

 

बिजली चोरी के 130 मामले निष्पादित

First Prime: बिजली संबंधित मामले के निष्पादन के लिए गठित पीठ संख्या 5 जिसके पीठासीन पदाधिकारी न्यायिक जानकारी वृजनाथ बिजली विभाग के अधिवक्ता अवधेश प्रसाद सिंह सदस्य सुबोध कुमार झा सहायक लता कुमारी थे ।इस पीठ से बिजली चोरी के लगभग 130 मामले का निष्पादन किया गया । बिजली विभाग ने बिजली चोरी मामले में उपभोक्ता से लगभग 4 लाख रूपये की वसूली की और लगभग 12 लाख रूपया पर समझौता किया। आपको बता दें कि पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत से भी बिजली चोरी संबंधी मामले अधिक संख्या में निष्पादित किए गए थे और उपभोक्ता से बड़ी राशि की वसूली की गई थी। इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेन्द्र कुमार पांडेय ने दी है। आपको बता दें कि बिजली चोरी मामले में उपभोक्ता को सबसे बड़ी राहत यह है कि चोरी की राशि जमा करने के बाद आगे की न्यायिक प्रक्रिया से छूट मिल जाती है और मुकदमा वहीं समाप्त कर दी जाती है।

राजेश सिंह, विधि संवाददाता 

Comments (0)
Add Comment
satta king