सिटी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ ने की हैं मुकदमा दर्ज
बेगूसराय जिला के भाजपा नगर विधायक कुंदन कुमार महापौर उपेंद्र सिंह एवं अतुल कुमार के मामले में प्रभारी सीजेएम किरण चतुर्वेदी के न्यायालय में कल 9 सितंबर को अहम सुनवाई होनी है। आपको बता दें कि बेगूसराय के सिटी न्यूज़ ब्यूरो चीफ सुमित कुमार उर्फ सुमित वत्स ने तीनों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 447 ,448, 506 ,34 भारतीय दंड विधान एवं 27 शस्त्र अधिनियम में नगर थाना कांड संख्या 553 /2020 दर्ज कराई है। इस मामले के अनुसंधानकर्ता ने इस मामले को अनुसंधान किया और घटना को सत्य पाया परंतु सूत्रहीन पाया यह कहते हुए न्यायालय में फाइनल फॉर्म सत्य और सुत्रहीन करके दाखिल किया है। न्यायालय ने सूचक सुमित कुमार उर्फ सुमित वत्स को नोटिस निर्गत करते हुए अनुसंधानकर्ता के द्वारा दाखिल सत्य और सूत्रहीन फाइनल फाॅर्म के जवाब में अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस निर्गत किया है।जिस पर सुनवाई के लिए न्यायालय ने 9 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है। सूचक कल न्यायालय में क्या अपना पक्ष रखता है इस पर मुकदमा की दिशा निर्भर करेगी। सूचक सुमित कुमार ने भाजपा नगर विधायक कुंदन कुमार महापौर उपेंद्र सिंह और अतुल कुमार पर आरोप लगाया है कि जलजमाव समस्या को लेकर उसने खबर प्रसारित किया तत्पश्चात फेसबुक पर भाजपा नगर विधायक कुंदन कुमार के संबंध में न्यूज़ प्रसारित की उसके बाद सूचक के मोबाइल पर फोन करके गाली गलौज और जान मारने की धमकी दिया गया। इसके बाद 12 अक्टूबर 2020 को सूचक ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अनुरोध किया। आवेदन देने के बाद 12 अक्टूबर को ही रात्रि 11:00 में नगर निगम के महापौर उपेंद्र सिंह और उनके पुत्र भाजपा नगर विधायक कुंदन कुमार के इशारे पर अतुल कुमार अपने एक सहयोगी के साथ सूचक के कार्यालय सह आवास पर गोलीबारी किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचक ने इस मामले में प्रोटेस्ट पिटिशन अभी तक दाखिल नहीं की है।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता