लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरी जिला प्रशासन
First Prime: बिहार के बेगूसराय जिला अंतर्गत बलिया में यास तूफान की असर से गुरूवार सुबह से ही हो रही झमाझम बारिस के बावजूद स्थानीय प्रशासन के द्वारा सड़क पर निकालकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों को समय अवधि समाप्त होने के बाद भी दुकान खोल कर दुकानदारी करने के आरोप में दुकान बंद कराते हुये प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं कई दुकानदार प्रशासन को देख दुकान छोड़कर फरार हो गया।
बताया जाता है कि बीडीओ विकास कुमार, सीओ अमृतराज बंधु, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गुरुवार को बलिया बाजार, बडी़ बलिया बाजार एवं उपरटोला में राशन, मोबाईल एवं सोने-चांदी के 7 दुकानदारों पर कार्यवाही की गई है। इसकी जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बलिया बाजार के रंजीत कुमार, मुन्ना रस्तोगी, छोटी बलिया ऊपर टोला के आलोक ज्वेलर्स के राजेश कुमार, बड़ी बलिया बाजार में मो शमशाद, मुकेश कुमार, बरबीघी के अमर कुमार, बलिया बाजार के पूर्वी छोर पर बबलू मोबाइल सेल एंड सर्विस सेंटर की दुकाने कोविड 19 को लेकर निर्धारित समय सीमा के बाद भी खुला हुआ था। थानाध्यक्ष ने बताया कि इन सभी दुकानदारों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जबकि इस दौरान पुलिस-प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन में बेवजह बाजार में घूमने वाले लोगों एवं वाहन चालकों पर भी सख्ती बरती गई।
रिपोर्ट: कृष्ण नंदन सिंह , बलिया (बेगूसराय)