First Prime: बेगूसराय जिला अंतर्गत बरौनी रेलवे न्यायालय परिसर में बरौनी रेलवे न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी सह संरक्षक विधिक सहायता मंच राजीव कुमार के द्वारा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर मैं रेलवे स्टेशन मे कार्यरत श्रमिकों को सम्मानित करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दे रहा हूं यही हमारे देश के रियल हीरो हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर जावेद अहमद का तबादला दीनदयाल उपाध्याय नगर में किए जाने पर आज उन्हें भी न्यायिक दंडाधिकारी के द्वारा अंग वस्त्र ओढ़ाकर उन्हे सम्मानित किया गया साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना की
।
इस अवसर पर न्यायिक दंडाधिकारी संदीप चैतन्य, पैनल अधिवक्ता पंकज कुमार, व्यवहार न्यायालय के पीएलभी शैलेश कुमार न्यायालय कर्मी रंजय कुमार शत्रुघन कुमार सागर कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया मंडल कारा का निरीक्षण
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनवर समीम द्वारा दिनांक 1.10.2021 को मंडल कारा बेगूसराय का निरीक्षण किया गया ।श्री शमीम ने जेल के अधीक्षक के साथ पुरुष वार्ड तथा महिला वार्ड का निरीक्षण किया तथा बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की ।उन्होंने विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी और बताया कि यदि उन्हें विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकार को जेल अधीक्षक के माध्यम से या जेल विजिटिंग अधिवक्ता को आवेदन दे सकते हैं ।तत्पश्चात उन्हें मुफ्त में सरकारी खर्चे पर अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा सचिव ने मंडल कारा अस्पताल का भी निरीक्षण किया तथा बंदियों के स्वास्थ्य व खानपान की भी जानकारी ली बीमार बंधुओं को नियमित रूप से चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया सचिव श्री समीम ने महिला वार्ड में कैदियों के साथ रह रहे 5 बच्चों को जेल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली और जेल में किशोर प्रतीत हो रहे बंदियों के बारे में भी जानकारी ली निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक समेत जेल प्रशासन के अधिकारी तथा पैनल अधिवक्ता मौजूद थे।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता