दुर्गा पूजा छुट्टी के अवधि में कौन न्यायिक पदाधिकारी रहेंगे ड्यूटी पर देखें पूरा वेकेशन लिस्ट
First Prime: जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शमीम अख्तर ने दुर्गा पूजा की हो रही छुट्टी के अवसर पर न्यायालय में न्यायिक कार्य सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए वेकेशन लिस्ट जारी की। वेकेशन कोर्ट 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगी। इन अवधि में जिला जज डिवीजन में एडीजे रजनी कुमारी,कुमार ऋषिकेश, सतीश कुमार झा ,विपिन कुमार, राजीव कुमार भारती ,ठाकुर अमन कुमार और दीपक भटनागर तय किए गए तारीखों पर डीजे डिवीजन के न्यायिक कार्य संपादित करेंगे ।जबकि सीजेएम डिवीजन में एसीजेएम किरण चतुर्वेदी ,रघुवीर प्रसाद न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार और अफजल आलम तय किए गए तारीखों पर सीजेएम डिवीजन के न्यायिक कार्य संपादित करेंगे। बखरी अनुमंडल न्यायालय में एसीजेएम रामचंद्र प्रसाद मंझौल अनुमंडल न्यायालय में एसीजेएम संतोष कुमार और न्यायिक दंडाधिकारी योगेश कुमार मिश्रा जबकि तेघरा अनुमंडल न्यायालय में एसीजेएम सितेश कुमार वेकेशन कोर्ट करेंगे। 21 अक्टूबर से पुनः न्यायलय पूर्व की भांति चलेगी
राजेश सिंह, विधि संवाददाता