बेगूसराय में हर साल की भांति इस साल भी कांग्रेसी नेता अभय कुमार सिंह उर्फ सार्जन सिंह ने मकर संक्रांति के अवसर पर दही चुरा और तिलकुट का महाभोज का आयोजन किया। इस महाभोज में हर तबके पुरुष और महिला शामिल हुए। श्री सार्जन सिंह के व्यक्तित्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस महाभोज में भिन्न-भिन्न पार्टी के समर्थक अधिवक्ता अपने पार्टी के विचारधारा से ऊपर उठकर इस महाभोज में शामिल हुए।
इस महाभोज में चाहे वामपंथी समर्थक हो चाहे बीजेपी समर्थक हो चाहे जदयू समर्थक हो सभी ने अपने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर एक छत के नीचे सौहार्दपूर्ण वातावरण में दही चुरा और तिलकुट का आनंद लिया। कांग्रेसी नेता सार्जन सिह और रामविलास सिंह ने सभी आगंतुकों को स्नेह प्यार से अभिवादन करते हुए महाभोज में सेवा दी। महाभोज में जिला वकील संघ के महासचिव संजीव कुमार उर्फ छोटेजी जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संजीत कुमार ,अमित कुमार ,दिनेश सिंह ,राजेश सिंह ,अखिलेश प्रसाद सिंह ,प्रमोद कुमार, रजनीश कुमार ,अर्चना कुमारी, सुनील झा सर्वदानंद पाठक, राम बचन सिंह, अजय कुमार मुन्ना ,सुनील कुमार सिन्हा ,वीरेंद्र वर्मा, अरुण सिंह, सीताराम सिंह निशा कुमारी सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल होकर दही चुरा और तिलकुट का आनंद उठाया।