आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद आरोपित पहुंचा न्यायालय
First Prime : बेगूसराय में हत्या मामले में सजा होने के बाद तेघरा थाना के नोनपुर निवासी गोपाल सहनी ने आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज मिश्रा के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया जिसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए न्यायालय ने आरोपित को जेल भेज दिया। आपको बता दें कि इसी हत्याकांड में कल न्यायालय ने तेघरा थाना के नोनपुर निवासी शिवदानी सहनी बलवंत सहनी और गोपाल सहनी को हत्या में दोषी पाकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई साथ ही ₹25000 अर्थदंड की सजा सुनाई एवं शस्त्र अधिनियम की धारा 27 में दोषी पाकर 7 वर्ष कारावास एवं 5000 अर्थदंड की सजा सुनाई थी। सजा सुनाते वक्त दो आरोपित न्यायिक हिरासत में था जबकि एक आरोपित गोपाल सहनी सजा के डर से न्यायालय में कई तिथियों से अनुपस्थित चल रहा था। न्यायालय ने आरोपित गोपाल सहनी की गिरफ्तारी के लिए कुर्की जब्ती सहित गैर जमानती वारंट का आदेश सजा सुनाने के बाद दिया था। आरोपित ने आज स्वयं ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
राजेश सिंह विधि, संवाददाता