न्यायाधीश से मेडल व पुरुस्कार पाकर बच्चों के चेहरे पे आयी रौनक
First Prime: बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह विधिक सहायता मंच के संरक्षक राजीव कुमार, विकास विद्यालय पहुंचकर मॉर्निंग असेंबली में कुल 17 छात्र – छात्राओं को कोरोना काल में जब लॉक डाउन चल रहा था और मौका था स्वतंत्रता दिवस का ऐसे में बच्चे ना तो स्कूल जा सकते थे और नहीं वह किसी भी तरह के कार्यक्रम में भाग ले सकते थे क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “कोविड -19” को ही विषय बना कर जागरूकता हेतु “विधिक सहायता मंच” के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था। जिसमें बेगूसराय जिले के कई सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़ के अपने कीर्तिमान को उजागर किया। जिसमें 17 बच्चे जो विकास विद्यालय के थे उन को पुरस्कृत करने न्यायधीश राजीव कुमार विद्यालय पहुंचे और सभी को मेडल एवं पुरुस्कार वितरण करके सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाये और संदेश दिए कि बच्चें जिला एवं देश के भाविष्य है। साथ ही साथ उपस्थित सभी शिक्षक बंधुओं को भी कलम देकर उनका सम्मान किया एवं विद्यालय के निदेशक राज किशोर सिंह को खुद के द्वारा लिखी गई पुस्तक “खामोशी बातें करती है” देकर उनका सम्मान किया। मौके पर पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह महासचिव विधिक सहायता मंच दीपक कुमार, विद्दालय के सेक्रेटरी राज किशोर सिंह, विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी, पीएलबी शैलेश कुमार एवं कई गणमान्य उपस्थित थे।
राकेश सिंह, विधि संवाददाता