First Prime: बेगूसराय जिला के बलिया अनुमंडल क्षेत्र के हिस्से में पड़ने वाले सन्हां गोरगामा के चेचियाही बांध का निरीक्षण जिला प्रशासन की टीम के द्वारा रविवार को किया गया। जहां बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा भगतपुर बहियार के कटिंग बाांध एवं लखमिनियां- मीर अलीपुर ढाला के समीप बांध का निरीक्षण किया गया। मौके पर डीएम ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को साफ तौर पर कहा कि मानसून प्रवेश करने के पूर्व ही बाढ़ की सभी तैयारी हर हाल में दुरुस्त होनी चाहिए। उन्होंने बांध में पड़े रेनकट, पूर्व के कटाव स्थल आदि पर चौकस नजर रखने का निर्देश दिया। साथ हीं बांध की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने का सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी के साथ बांध पर पानी का दबाव पड़ने वाले स्थल का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फतेहपुर, तुलसी टोल, शादीपुर ढाला एवं लखमिनियां- मीर अलीपुर ढाला सहित अन्य जगहों पर बांध की स्थिति की अद्यतन जानकारी ली। इस दौरान लखमीनियां- मीरअलीपुर चेचियाही बांध पर मौजूद साहेबपुर कमाल के पूर्व प्रमुख मनोज कुमार एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष आनंदी महतों ने जिलाधिकारी से सोनहा गोरगामा बांध की कालीकरन,स्याही बांध से मसुदनपुर दियारा जाने वाली सड़क को 500 मीटर पुल और सड़क को बांध के लेवल में ऊंचा करने, बाढ़ से विस्थापित होने के बाद बाढ़ पीड़ित के लिए चेचियाही बांध के समीप एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराने की मांग किया।
जिस पर जिलाधिकारी ने बहुत जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया। मौके पर सदर एसडीओ डॉ उत्तम कुमार, बीडीओ विकास कुमार, सीओ अमृतराज बंधु, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता बाढ नियंत्रण विभाग के महेश प्रसाद सिंह, एसडीओ कविंद्रर कुमार सिंह, कनीय अभियंता निरंजन कुमार अनल, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष आनंदी महतो सहित कई लोग मौजूद थे।
कृष्ण नंदन सिंह : बलिया, बेगूसराय
एडवर्टाइज