मुफस्सिल थाना अध्यक्ष के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा दर्ज
First Prime- Begusarai (Bihar): मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार के न्यायालय में मुफस्सिल थाना के तुलसीपुर निवासी परिवादी विष्णु देव तांती ने मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राज बिंदु प्रसाद थाना लेखक राजेश चौधरी एवं मुफस्सिल थाना के नवटोलिया निवासी रामदयाल महतो के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 148 ,149, 341, 323, 392,379 ,504, 506 एवं शस्त्र अधिनियम की धारा 27 के तहत परिवाद पत्र दायर की है। न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मुकदमा को विचारण के लिए न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन के न्यायालय में भेजने का आदेश दिया है। परिवादी ने आरोपित पर आरोप लगाया है कि 14 मार्च 2021 को 2:30 बजे रात्रि में जब परिवादी घर में सोया था तभी सभी आरोपित घर में आकर परिवादी के साथ गाली गलौज एवं मारपीट किया तथा परिवादी का मोबाइल ले लिया एवं परिवादी के पॉकेट से 2000 रूपया ले लिया।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता