जिला जज ने पैनल अधिवक्ताओं के साथ की बैठक
FP LIVE: बेगूसराय जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शमीम अख्तर ने आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के भवन में पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार पांडेय भी उपस्थित रहे। इस बैठक में जिला जज ने सभी पैनल अधिवक्ताओं के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में पैनल अधिवक्ता अमित कुमार ,वर्षा कुमारी ,संजुक्ता मिश्रा, नीलम कुमारी सहित सभी पैनल अधिवक्ता उपस्थित होकर उनके द्वारा किए गए कार्यों की पूरी जानकारी जिला जज और सचिव को दी। आपको बता दें कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा वैसे मुकदमों की पैरवी के लिए पैनल अधिवक्ताओं को नियुक्त करती है जिस मुकदमा में आरोपित जेल में है और उसका कोई पैरवीकार नहीं है और वह आर्थिक और सामाजिक रूप से काफी कमजोर है। आज जिला जज ने सभी पैनल अधिवक्ताओं से उनके द्वारा विभिन्न मुकदमों में किए गए कामों की पूरी जानकारी ली।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता