बलिया में 30 व डंडारी में 10 व्यक्ति को दिया गया कोविड का वैक्सीन
First Prime : बिहार के बेगूसराय जिला अंतर्गत बलिया एवं डंडारी प्रखंड क्षेत्र में लॉक डाउन लगने के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी होने से लोगों ने राहत की सांस लेनी शुरू कर दी है। जिसका अंदाजा प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में आ रही कमी से देखा जा रहा है। गुरुवार को बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहे पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार राकेश रौशन ने बताया कि गुरुवार को रैपिड एंटीजन किट से 39 व्यक्ति की जांच की गई। जिसमें 2 व्यक्ति पाज़िटिव पाए गए हैं। जिन्हें दवा देकर होम आइशोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि कोविड एक्सप्रेस वाहन के माध्यम से 30 लोगों को वैक्सीन दिया गया है। जिसमें फतेहपुर पंचायत में 20 एवं मीर अलीपुर गांव में 10 लोगों को कोविड से बचाव का वैक्सीन दिया गया है। वहीं डंडारी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार ने बताया कि गुरुवार को 108 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से जांच किया गया। जिसमें सभी व्यकृति निगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि डंडारी पीएचसी में गुरुवार को 10 लोगों को कोविड-19 से बचाव को लेकर वैक्सीन दिया गया है।
रिपोर्ट: कृष्ण नंदन सिंह, बलिया-बेगूसराय