जानिए जिले के किस थानेदार पर न्यायालय में मुकदमा दर्ज हुआ
First Prime : बेगूसराय न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार के न्यायालय में नगर थाना निवासी परिवादी रवि कुमार (काल्पनिक नाम ) ने लोहिया नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह एवं सिपाही सुजीत कुमार एवं राजीव रंजन के विरुद्ध अंतर्गत धारा 147 148 149 323 307 379 166 167 168 324 504 506 भारतीय दंड विधान के तहत न्यायालय में मुकदमा दाखिल की है। परिवादी ने पुलिस पदाधिकारी पर आरोप लगाया है कि 2 अप्रैल 2021 को सुबह जब वह अपने घर पर था तभी सभी आरोपी पिस्तौल लेकर घर में घुस गए और जान मारने की नीयत से घर के बगल बगीचा में ले जाने लगे परिवादी ने जान बचाने का हल्ला किया तब सभी आरोपित ने मिलकर परिवादी को गाड़ी पर बैठा कर लोहिया नगर थाना ले गए जहां जान के नियत से बेरहमी से पिटाई की और 10 सादा कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता