टीकाकरण सेंटर पर कोविड वैक्सीन समाप्त, नामित कर्मियों को फजीहत !
First Prime: बेगूसराय चेरियाबरियारपुर. शुक्रवार को सीएचसी चेरिया बरियारपुर सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित क्षेत्र के सभी पांच टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण नहीं हो सका. फलत: टीकाकरण करवाने के लिए पहुंचे 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार नामित शिक्षक एवं अन्य कर्मी मायूस होकर वापस लौट गए. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सीएचसी चेरिया बरियारपुर, रेफ़रल अस्पताल मंझौल, अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र सकरौली, उप स्वास्थ्य केन्द्र करोड़ एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र कुम्भी में दिन भर लोग टीकाकरण करवाने के लिए चक्कर लगाते रहे. परंतु केन्द्र पर उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा वैक्सीन समाप्त हो जाने का रोना रोते हुए लोगों को वापस कर दिया गया. जिसके फलस्वरूप टीकाकरण के लिए विद्यालय पोषक क्षेत्र में जागरूकता फैलाने वाले शिक्षकों को लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. विदित हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहां सरकार लगातार उच्चाधिकारियों के बैठक कर रही है. बैठक में सभी जिलों के अधिकारियों को कोविड टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया जा रहा है. जिला अधिकारी के आदेश पर सभी प्रखंडों में लक्ष्य निर्धारित कर टीकाकरण में तेजी लाने के लिए शिक्षकों, आंगनवाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों, तालीमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवको, टोला सेवकों को सहयोग करने के लिए लगाया गया है. ताकि 45 वर्ष से ऊपर के लोग अविलंब टीकाकरण करवा सकें. इसके लिए उक्त कर्मियों द्वारा अपने अपने पोषक क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण करवाया जा रहा है. वहीं लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होने की स्थिति में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगाने के साथ 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है. जबकि वैक्सीन समाप्त होने के कारण दिनभर लोग टीकाकरण केेेन्द्रों पर उहापोह की स्थिति में परेशान दिखे. पूछे जाने पर स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार ने बताया कि जिले से वैक्सीन का आवंटन नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को टीकाकरण नहीं हो पाया. आवंटन मिलते ही पुनः टीकाकरण प्रारंभ कर दिया जाएगा.
दानिश इकबाल: चेरिया बरियारपुर