प्राधिकार का बड़ा एक्शन पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करा कर थानेदार को दी कार्रवाई का आदेश !
FP LIVE: ग्रामीणों द्वारा जानलेवा हमला में घायल नतनी अंजली कुमारी को लेकर उसकी नानी मुन्नी देवी इंसाफ के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार पहुंचकर बताया कि फुलवरिया थाना द्वारा घटना के बाबत कोई एक्शन नहीं ली जा रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार पांडेय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीएलवी को साथ भेज कर घायल अंजलि कुमारी को सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती करवाई जहां उसका समुचित इलाज किया जा रहा है। सचिव ने फुलवरिया थानेदार को बुलाकर फटकार लगाई और कार्रवाई का आदेश दिया प्राधिकार के कड़ा रुख के बाद घटना की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आपको बता दे कि फुलवरिया थाना के शोकहारा 2 वार्ड नंबर 11 निवासी आवेदिका मुन्नी देवी ने अपने ग्रामीण विकास कुमार ,शुभम कुमार ,छोटन चौधरी ,मनोज यादव समेत आठ पर आरोप लगाई है कि 19 फरवरी 2021 को 7:00 बजे शाम में आवेदिका के नतनी अंजली कुमारी पर सभी आरोपित मिलकर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया अवेदिका द्वारा फुलवरिया थाना को सूचित किया गया परंतु थाना द्वारा कार्रवाई नहीं की गई अंत में इंसाफ के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार का दरवाजा खटखटाई।
राजेश सिंह ,विधि संवाददाता