रेलवे मजिस्ट्रेट ने स्टेशन का किया निरीक्षण
First Prime : रेलवे न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी सह संरक्षक विधिक सहायता मंच राजीव कुमार के द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए बेगूसराय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। जीआरपी, आरपीएफ ,एवं रेलवे प्रशासन के द्वारा स्टेशन पर मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा था।जो भी यात्री बिना मास्क पहने स्टेशन पर प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे । उन्हें रेलवे प्रशासन के द्वारा समझाया जा रहा था कि डबल मास्क पहनकर ही रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश करें खुद वह अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें ।मौके पर रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ नलिनी रंजन सिंह के द्वारा उपस्थित सभी सुरक्षाकर्मी ,रेल कर्मी, सफाई कर्मी ,एवं यात्रियों के बीच मास्क का वितरण किया गया ।और इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में विटामिन सी और विटामिन डी के टेबलेट का भी वितरण किया गया। मौके पर विधिक सहायता मंच के महासचिव दीपक कुमार पीएलभी शैलेश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार, जीआरपी इंस्पेक्टर अखिलेश्वर शर्मा, विधिक सहायता मंच के सदस्य कन्हैया कुमार उपस्थित थे।
राजेश सिंह : विधि संवाददाता