पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म : रानी देवी
FP LIVE: BEGUSARAI: चरियाबरियारपुर क्षेत्र राजद के जिला महासचिव रामसखा महतो के नेतृत्व में श्रीपुर एवं खांजहांपुर पंचायत में विधवा, बेसहारा, गरीब गुरबा एवं नि:सहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. जानकारी अनुसार उक्त दोनों पंचायत के विभिन्न वार्डों से ऐसे चिन्हित करीब दो हजार लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान राजद नेता की धर्मपत्नी रानी देवी के द्वारा बेसहारा एवं नि:सहाय लोगों को गले लगाकर अपनत्व की भावना से ओत-प्रोत होकर हालचाल पुछते दिखी. इस अवसर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राजद नेता की धर्मपत्नी सह संभावित मुखिया प्रत्याशी रानी देवी ने कहा पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. भीषण ठंड में गरीब गुरबा लोगों में अपने प्रतिनिधि से बहुत उम्मीदें रहती है. ऐसे में जनप्रतिनिधि होने के नाते ऐसे लोगों का ख्याल रखना परम कर्तव्य है. उन्होने कहा वर्तमान परिदृश्य में देखा जा रहा है. कि नेताओं के द्वारा सिर्फ अपने सर्वार्थ सिद्धि के लिए गरीब गुरबों के बीच पहुंचते हैं. इसके पश्चात गरीब गुरबों के वोट से राजनीति में अच्छे मुकाम पर पहुंच कर उन्हें भूल जाते हैं. परंतु मैंने बिना किसी पद पर रहते हुए समाज सेवा की भावना से अपने नीजी कोष से पंचायत के लाचार, वृद्ध, विकलांग एवं विधवाओं को समय समय पर किसी न किसी रूप में सहयोग करने का निर्णय लिया है. वहीं राजद जिला महासचिव ने कहा समाज से ही हम हैं. सुखी समाज के बिना लोग समाज में खुश नहीं रह सकते हैं. इसलिए हम सबों को अपने से कमजोर लोगों को यथासंभव सहयोग करने की भावना जागृत करने की जरूरत है. ताकि सुखी समाज का निर्माण किया जा सके.
मौके पर पूर्व मुखिया देवनन्दन महतो, समाजिक कार्यकर्ता प्रवीण यादव, हरे राम महतो, राजा कुमार, रीना देवी, किरण देवी, रामदेव महतो आदि ने राजद नेता के कार्यों की सराहना की. इस दौरान कंबल पाने वाली लाचार महिलाएं रीना देवी, बदाम देवी, सीता देवी, काली देवी, महताब बीवी, हमीदा बीवी, मरियम बीबी सहित अन्य काफ़ी खुश नजर आईं.