लोक डाउन के बाद स्कूल खुलते ही न्यायाधीश पहुंचे स्कुल !
FP LIVE: बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी सह संरक्षक विधिक सहायता मंच के राजीव कुमार ने कोरोना काल के बाद स्कूल खुलने पर न्यायालय के समीप राजकीयकृत मध्य विद्यालय अनुसूचित पोखरिया पहुंचे। वहां पहुंचकर बच्चों से करोना काल में लॉकडाउन में घर पर पढ़ाई करने के बारे में जाना और बच्चों के उत्साह को बढ़ाने हेतु सभी बच्चो को कॉपी ,पेंसिल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स ,और सामान्य ज्ञान की पुस्तके देकर बच्चो का मनोबल बढ़ाया। साथ ही स्कूल के शिक्षको को कलम देकर उन्हें सम्मानित किया। मौके पर विधिक सहायता मंच के महासचिव अधिवक्ता दीपक कुमार, पीएलभी शैलेश कुमार ,विद्यालय की प्राचार्य उषा कुमारी , सहायक शिक्षक नितिन कुमार, शिक्षिका आराध्या सहित कई गणमान्य शिक्षक मौजूद थे।
राजेश सिंह ,विधि संवाददाता