गवाह को दिया जा रहा जान से मारने की धमकी, थाने से लगाया प्राण रक्षा की गुहार
First Prime – बछवाड़ा (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के अपराधियों का मनोबल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि वे बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम तो देते हीं हैं, बाद में घटना के गवाह को भी रास्ते से हटाने का प्रयास करते हैं। ऐसे हीं मिलती-जुलती कहनी इन दिनों बछवाड़ा में घटित हो रही है। जहां एससी-एसटी एक्ट से सम्बंधित एक मुकदमे का गवाह बनना मंहगा पड़ गया है। बताते चलें कि शुक्रवार को गोधना गांव निवासी चंद्रकांत चौधरी को कानून से बेपरवाह अभियुक्त नें गवाह के मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। उक्त गवाह नें बताया कि शुक्रवार को वह अपने घर पर थे, तभी लगभग नौ बजे सुबह को मेरे मोबाइल संख्या 8084947230 पर मोबाइल संख्या 9934247736 से फोन आया। मोबाइल फोन रिसीव करने पर बात करने वाले व्यक्ति नें भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया, साथ हीं कहा कि मेरे केस में अगर किसी प्रकार की कोई उल्टी सीधी गवाही देने का प्रयास किया तो जान से हाथ धो बैठोगे। उल्लेखनीय है कि श्री चौधरी भगवानपुर थाने में दर्ज कांड संख्या 72/2021 एससी-एसटी एक्ट का मामले में गवाह हैं। इस बाबत उक्त गवाही नें बछवाड़ा थाने में लिखित आवेदन देकर प्राण रक्षा की गुहार लगाई है।
राकेश यादव: बछवाड़ा