अमीरे शरीयत के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
First Prime: बेगूसराय जिला के चेरियाबरियारपुर में अमीरे शरीयत बिहार, उड़ीसा व झारखंड हज़रत मौलाना सैय्यद वली रहमानी साहब के निधन पर शुक्रवार को मेहदा शाहपुर जामे मस्जिद में बाद नमाजे जुमा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जिसमें मुफ्ती सरफराज अहमद कासमी व इमाम मस्जिद हाफिज सदरे आलम ने जहां अमीरे शरीयत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें कौम व मिल्लत का हकीकी रहनुमा करार दिया. वहीं उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उनके मिशन को गांव गांव तक पहूंचाने के साथ उनके नक्शे कदम पर चलने का संकल्प लिया. सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए श्रीकासमी ने अमीरे शरीयत को वर्तमान समय में कौम का सच्चा सिपह सालार करार दिया. साथ ही उनके द्वारा रहमानी 30 की स्थापना को ऐतिहासिक बताते हुए पूरे हिन्दुस्तान में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए गए कार्यों को अल्पसंख्यक समुदाय के लिए वरदान बताया. जबकि उनके निधन को कौम व मिल्लत के लिए अपूर्णनीय क्षति करार देते हुए उनके द्वारा किए गए नेक कार्यों के तुफैल में ईश्वर से जहां जन्नत में ऊंचा मुकाम देने के लिए दुआएं की गई. वहीं अमीरे शरीयत का बदल देश में पैदा कर कौम व मिल्लत की रहनुमाई करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया. मौके पर ग्रामीण मो शमशुल, मो मोकीम, मो हफीज, मेहंदी हसन, मो इफ्तेखार आलम, मो नूर समद, मो अफरोज, मुस्तकीम बाबू, मो अख्तर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
दानिश इकबाल : चेरियाबरियारपुर