शादी टूटने से आहत दूल्हा फरियाद लेकर पहुंचा न्यायालय !
First Prime: पुरानी से चली आ रही परंपरा बनी शादी में बाधक , शादी टूटने से आहत दूल्हा (परिवादी) भगवानपुर थाना के पास पासोपुर निवासी मुकेश कुमार (काल्पनिक नाम) ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पत्र 559 /2021दाखिल की है। इसपर सुनवाई आज प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद अनवर शमीम ने की और इस मामले को जांच साक्ष्य के लिए न्यायिक दंडाधिकारी बृजनाथ के न्यायालय में भेजने का आदेश दिया। परिवादी दूल्हा ने आरोपित ससुर बरौनी थाना के गढहाङा निवासी कृपाचार्य (काल्पनिक नाम )पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पुत्री हेमा कुमारी के साथ शादी की बात फाइनल करके 12 मार्च 2021 को अचानक सभी आरोपित परिवादी के घर आकर परिवादी के पिता के साथ गाली-गलौज किया और कहा कि आपने लड़के( परिवादी) का गोत्र क्यों छुपाया दोनों का गोत्र एक ही है शादी कैसे होगी।
इस पर परिवादी के पिता ने कहा कि गांव समाज में शादी की चर्चा हो गई है अगर शादी नहीं होती है तो काफी बदनामी होगी। इस पर सभी आरोपित ने मिलकर परिवादी के पिता के साथ दुर्व्यवहार किया। मामला न्यायालय पहुंचा है अब न्यायालय के आने वाले फैसले का इंतजार सभी लोगों को होगा।
राजेश सिंह , विधि संवाददाता