दूसरे दिन विशेष न्यायाधीश समेत 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए
न्यायालय परिसर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 50 के पार हो गई
First Prime: बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में अवस्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में मंगलवार को हुई कोरोना जांच में विशेष न्यायाधीश समेत 19 न्यायालयकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से न्यायालय परिसर में दहशत का माहौल बन गया है।
आपको बता दें कि सोमवार को कोरोना जांच में 21 न्यायालयकर्मी कोरोना पोजिटिव पाए गए थे। आज स्वास्थ्य उप केंद्र में न्यायधीश नसीम नजर,अफजल आलम, संदीप चेतन्य, सहित कई न्यायाधीशों ने अपनी-अपनी कोरोना जांच कराई मगर एक विशेष न्यायाधीश को छोड़कर सभी न्यायाधीश की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य उप केंद्र पर कोरोना की जांच कर रहे स्वास्थ्य कर्मी बिट्टू कुमार राय सत्यम कुमार और संतोष कुमार ने बताया कि कि हर पांचवा व्यक्ति न्यायालय परिसर में कोरोना पॉजिटिव पाया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी व्यक्ति स्वस्थ दिख रहे थे किनही मे भी कोरोना संक्रमण की कोई भी लक्ष्य नहीं दिखाई दे रही थी। आपको बता दें कि अभी तक लगभग 60 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जो न्यायालय से जुड़े हुए हैं। न्यायालय परिसर में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए ही जिला अधिवक्ता संघ और जिला वकील संघ ने 30 अप्रैल तक न्यायिक कार्य से अलग रखने का फैसला लिया है।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता