ब्यूरो रिपोर्ट : बेगूसराय के चेरियाबरियारपूर में नया राशन कार्ड बनवाने, उसमें नाम जोड़ने एवं सुधार करवाने को लेकर प्रखंड परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बताया जाता है लगातार तीन दिनों से विभिन्न पंचायतों के महिला एवं पुरुषों की भीड़ उमड़ रही है. जिससे आरटीपीएस काउंटर पर काम करने वाले कर्मियों की परेशानी बढ़ गई है. लोगों के भीड़ एवं शोर हंगामे के बीच कर्मियों को कार्य निपटाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
जबकि दिन भर कतार में खड़े होकर लोग काउंटर तक पहुंच नहीं पा रहे हैं. इससे पूर्व समय समाप्ति के उपरांत आरटीपीएस काउंटर बंद हो जा रहा है. जिससे लोगों को वैरंग वापस लौटना पड़ता है. हालांकि कोरोना महामारी को लेकर सरकार के द्वारा गाइडलाइंस जारी किया गया है. परंतु भीड़ के आगे सरकारी गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ रही है. लोग मोबाइल में जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं का स्लोगन हरेक फोन कॉल के दौरान सुन रहे हैं. परंतु समाजिक दूरी का पालन करना तो दूर की बात है. लोग बिना मास्क लगाए कतारबद्ध होकर भीड़ का हिस्सा बनने से गुरेज नहीं कर हैं. जिससे कोरोना के फैलाव का खतरा सर चढ़कर बोलने लगा है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पुरी ठाकुर ने बताया लोग जानकारी के अभाव में भीड़ लगा रहे हैं. राशन कार्ड में सुधार एवं नाम जोड़ने की प्रक्रिया निरंतर सालों भर चलेगी. इसलिए लोगों को हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है. लोग अपने सुविधा के अनुसार आकर राशन कार्ड में सुधार अथवा नया नाम जोड़वाने का काम करें. ताकि कर्मियों को कार्य के निष्पादन में सहुलियत हो. साथ ही सरकारी गाइडलाइंस का भी पालन किया जा सके.