Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आपसी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक घायल

0 80

 

आपसी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक घायल

First Prime, बेगूसराय : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दरगहपुर गांव में एक बार फिर आपसी रंजिश में जमकर गोलीबारी हुई है, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगकर घायल गया। उक्त घटना को अपराधकर्मियों नें उस समय अंजाम दिया जब मंगलवार की दोपहर स्थानीय निवासी विपिन कुंवर का पुत्र चन्दन कुंवर जरूरी काम से पिढौली (तेघरा) जाने के लिए घर से निकला था। इस क्रम उक्त युवक दरगहपुर चौक स्थित एक दुकान पर रूका था। तभी वहां दरगहपुर निवासी सुरेश कुंवर उर्फ ठिकेदार, बमबम कूंवर का पुत्र अमित कुमार व सोनू कुमार वहां आ धमके, और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। जिसमें एक गोली उक्त युवक के बांए पसली में लगा। गोली लगते हीं उक्त युवक घायल होकर वहां गिर गया। इसके बाद सभी अपराधकर्मी घटनास्थल से भाग निकले। गोलियों की गर्जन सुनते चौक पर अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद सभी लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। तत्पश्चात गांव के हीं कुछ लोगों के द्वारा उक्त घायल पड़े युवक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा लाया गया। जहां चिकित्सकों नें प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को खतरे से बाहर बताया। घटनाक्रम की सुचना पाकर अस्पताल पहुंची बछवाड़ा थाने की पुलिस नें घायल फर्दबयान के आधार पर कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है।

रिपोर्ट : बछवारा राकेश यादव

Copy

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
satta king