बलिया प्रशासन ने दिखाई शख्ती, दो दुकान सील
कोरोना: गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर दुकानदारों को पड़ा महंगा, प्रशासन ने दिखाई शख्ती, दो दुकान हुए सील !
First Prime: बेगूसराय जिला केे बलिया प्रखंड में लागातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते देख प्रशासन शख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। बुधवार की देर शाम बलिया बाजार के भगतपुर रोड सहित कई जगहों पर कुछ दुकानदारों के द्वारा सरकारी आदेश की अवहेलना करते हुए 7:00 बजे शाम के बाद भी सरकार के आदेश को धता बताते हुए कुछ दुकानदारों के द्वारा दुकान खुला रखने पर एसडीओ डॉ उत्तम कुमार के नेतृत्व में बंद कराया गया। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई के साथ पालन करने का निर्देश दिया गया।
इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि बलिया में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करते पकड़े जाने पर दो दुकान को सील कर दिया गया है। मौके पर डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र, बीडीओ विकास कुमार , सीओ अमृतराज बंधु , प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट: कृष्ण नंदन सिंह, बलिया-बेगूसराय