ब्यूरो रिपोर्ट : बेगूसराय वनवासी कल्याण आश्रम के स्थानीय इकाई द्वारा शिवा मार्ट में स्थापना दिवस तथा संस्थापक बाला साहब देशपांडे जी का जयंती का आयोजन माल्यर्पण के साथ किया गया इस अबसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के उत्तर बिहार के प्रांत समरसता प्रमुख अमरेंद्र सिंह उपाख्य लल्लू बाबू ने कहा
बाला साहब देशाण्डे एक बहुआयामी व्यक्तित्व थे कार्यकर्ताओं के अभिभावक वनवासी के आप्तजन वकालत हो या सामाजिक कार्य, समाज के प्रति सदैव संवेदनशील। सतत बहता हुआ संघ संस्कारों का अद्भुत उदाहरण थे 26 दिसम्बर को उनका जन्मदिन है इसे हम स्थापना दिवस के रूप में मनाते हैं।
बनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष शम्भू कुमार ने कहा की बाला साहब हमारे लिए चैतन्य है , ऊर्जा है
वर्तमान में कार्यरत, मेरे जैसे कई कार्यकर्ताओं ने तो उनका जीवन पढ़ा, सुना परन्तु ऐसे कई भाग्यशाली कार्यकर्ता हैं जिन्हें उनके साथ काम करने का अवसर भी मिला। हम सभी कार्यकर्ताओं को कठिनतम समय में बल प्रदान करने वाला यह व्यक्तित्व। वे भले ही आज हमारे बीच में नहीं हैं, परन्तु उनसे प्राप्त प्रेरणा इस पथ पर चलने के लिए ‘चैतन्य’ है, ‘ऊर्जा’ हैं अपने जीवन की रचना करने वाले बाला साहब आज भी अनेकों की प्रेरणा है।
आज वनवासी कल्याण आश्रम सैकड़ों छत्रावास् एकल विद्यालय तथा कई तरह के खेल प्रतियोगिता के माध्यम से शिक्षा और स्वाबलंबन का काम रहा है तथा समाज मे समरसता का भाव बना रहे इसके लिए कार्य कर रहा है । संचालन सचिब संदीप अग्रवाल ने किया उपाध्यक्ष उषारानी के द्वारा शांति मन्त्र किया गया इस अवसर पर प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार सिन्हा निरंजन सिन्हा राकेश पांडे प्रकाश कुमार गुड्डू जी बैभव अग्रवाल महिला समिति के सरिता सुल्तानिया किशोरी मिश्रा जुली जलान वीणा हिसारिया सुधा मस्करा अनिता राय सुधा मस्करा वीणा गुप्ता सुभद्रा जी सभी मे पुष्पांजलि में भाग लिया।