FP LIVE: बेगूसराय में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पटना के आसरा जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त और दुर्बल बच्चे रहते हैं। बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार आसरा पहुंचकर वहां रह रहे सभी बच्चों को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर लाई ,तिलकुट, चूड़ा दही एवं गर्म कपड़े के रूप में कंबल का वितरण किया साथ ही वहां के संचालक को बच्चों को विशेष रूप से ध्यान देने की अपील की ।
श्री कुमार ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर इन विशेष बच्चों से मिलकर उनके मनोबल को बढ़ाना एवं यहां के संचालकों को मकर संक्रांति की शुभकामना देने का यह अवसर मेरे जीवन में हमेशा याद रहेगी ।मौके पर एनडीपीएस के स्पेशल पीपी बाल्मीकि महतो विधि छात्र प्रभात कुमार विधिक सहायता मंच के महासचिव पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दीपक कुमार ,बसेरा के सचिव सुबोध कुमार उपस्थित थे।
राजेश सिंह : विधि संवाददाता