बेगूसराय तेघरा थाना अध्यक्ष को शो काॅज दाखिल करने का दिया आदेश
बेगूसराय तेघरा थाना अध्यक्ष को शो काॅज दाखिल करने का दिया आदेश
FP LIVE: बेगूसराय न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार ने तेघरा थाना कांड संख्या 380 /2020 की सुनवाई करते हुए जख्म प्रतिवेदन न्यायालय नहीं भेजने के कारण तेघरा थाना अध्यक्ष को शो कॉज दाखिल करने का आदेश दिया । आपको बता दें कि इस मामले के आरोपित तेघङा थाना के अंबा निवासी गौरव कुमार और सुरेंद्र पासवान ने जमानत याचिका दायर की है जिस पर सुनवाई के लिए न्यायालय ने तेघरा थाना अध्यक्ष से जख्म प्रतिवेदन की मांग की थी। आरोपित पर आरोप है कि 8 दिसंबर 2020 को 3:00 बजे दिन मे सभी आरोपित लाठी डंडा रड से लैस होकर ग्रामीण सूचिका पार्वती देवी के घर में घुसकर गंभीर रूप से मारपीट कर जख्मी कर दिया।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता