भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष ने जलजमाव सहित अन्य मुद्दों को लेकर उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री से की मुलाकात
First Prime: बेगूसराय के बलिया प्रखंड क्षेत्र में भगतपुर पंचायत के मुख्य सड़क पर भीषण जलजमाव सहित क्षेत्र की अन्य समस्याओं के निदान को लेकर शुक्रवार को बलिया दक्षिणी भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार ने उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तार किशोर प्रसाद के पटना स्थित आवास पर मुलाकात कर आवेदन अवगत कराया। श्याम सुंदर कुमार ने बताया है कि प्रखंड क्षेत्र की ज्वलंत मुद्दों से अवगत कराकर निराकरण कराने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि बलिया प्रखंड क्षेत्र के भगतपुर पंचायत में जलजमाव, बलिया हाई स्कूल के पास प्रत्येक दिन भयंकर जाम की समस्या, बलिया प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की परेशानी सहित अन्य समस्याओं को लेकर पटना स्थित उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के आवास पर मिलकर आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया है।
श्याम सुंदर ने बताया कि उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिए हैं। जिसपर युवा मोर्चा अध्यक्ष श्याम सुंदर, उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, प्रिंस यादव, सुधांशु कुमार ने उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।