महासचिव ने कहा अधिवक्ता के सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं…
First Prime: जिला वकील संघ के वरीय अधिवक्ता ललन कुमार को अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी पर पूरे कोर्ट परिसर में सनसनी फैल गई। अधिवक्ता श्री कुमार ने इस घटना की लिखित सूचना जिला वकील संघ के महासचिव और अध्यक्ष तथा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव और अध्यक्ष को आवेदन देते हुए सुरक्षा की मांग की है। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव प्रमोद कुमार ने उनके आवेदन को त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय को भेजते हुए कहा कि अधिवक्ता के सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा। घटना में शामिल अपराधी के मुकदमें कों कोई भी अधिवक्ता नहीं देखेगे। महासचिव ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि धमकी देने वाले अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजें। आपको बता दें कि अधिवक्ता ललन कुमार पोखरिया में घर बनाकर रहते हैं । इनका पैतृक घर बलिया ऊपर टोला में है जहां इन्होंने अपने पैतृक जमीन पर मकान बनाई है। इसी को लेकर 28 सितंबर 2021 को जब अधिवक्ता अपने पैतृक गांव बलिया गए तो वहां बलिया थाना निवासी फुचो ठाकुर हल्द्रर ठाकुर समेत चार अज्ञात लोग अधिवक्ता के घर के सामने आकर गाली-गलौज किया और अगल-बगल के लोगों को धमका रहा था। अधिवक्ता को देखते ही धमकी देने लगा कि रंगदारी में 5 लाख रूपया जल्दी दे दो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। अधिवक्ता ने बलिया पुलिस को फोन किया तो पुलिस आई पुलिस को देखते ही हथियार लहराते हुए जान मारने की धमकी देते हुए अपराधी वहां से भाग गये। इस घटना के बाद अधिवक्ता ललन कुमार अपनी सुरक्षा और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी भयभीत है।
राजेश सिंह ,विधि संवाददाता