किस थाना अध्यक्ष के विरुद्ध Contempt of Court की कार्रवाई हो सकती है ! जानिए पूरी रिपोर्ट
FP LIVE: बेगूसराय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार ने परिवाद पत्र संख्या 11 29 सी/ 2020 की सुनवाई करते हुए नगर थाना अध्यक्ष को नोटिस जारी कर 7 दिनों के अंदर शो कॉज दाखिल करने का आदेश दिया । न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करने पर न्यायालय नगर थाना अध्यक्ष के विरुद्ध न्यायालय की अवमानना की कार्रवाई प्रारंभ करने के लिए लिए पटना हाई कोर्ट लिखेगी। आपको बता दें कि जिला वकील संघ के अधिवक्ता परिवादी भास्कर झा ने गढ़पुरा थाना के मूसेपुर मालीपुर निवासी आरोपित योगेंद्र कुमार चतुर्वेदी रामानंद राय श्यामानंद का अखिलानंद राय के विरुद्ध 20 लाख रुपए के धोखाधड़ी का मामला 23 सितंबर 2020 को न्यायालय में दाखिल की है। जिस परिवाद पत्र को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए न्यायालय ने नगर थाना भेजी है । कई रिमाइंडर भेजने के बावजूद भी आज तक नगर थाना अध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता