फुलवरिया थाना अध्यक्ष पर अपराधिक परिवाद पत्र दायर
FP LIVE: बेगूसराय न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार के न्यायालय में तेघड़ा थाना के अमनी टोला निवासी परिवादी अजीत कुमार ने फुलवरिया थाना अध्यक्ष सुमंत चौधरी एवं स अ नि फुलवरिया विमलेश कुमार सहित चार अन्य पुलिस कर्मी के विरुद्ध अपराधिक परिवाद पत्र दायर की है। परिवादी ने सभी आरोपित पुलिस पदाधिकारी पर आरोप लगाया है कि 27 दिसंबर 2020 को 9:00 रात्रि में वह अपने ग्राहकों से बकाया ईट का पैसा 4 लाख रूपया लेकर अपने गाड़ी से घर आ रहा था तभी रास्ते में आरोपित पुलिस ने गाड़ी रुकवा कर उसका चार लाख रुपया ले लिया और पकड़कर हाजत में बंद कर दिया और शराब पीने का झूठा मुकदमा करके जेल भेज दिया ।।न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मुकदमा को जांच साक्षय एवं विचारण के लिए न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार के न्यायालय में भेजी है।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता