जिला के 46 मिड्ल स्कूलों में 323 दिनों बाद बजी घंटियां
FP LIVE: BEGUSARAI- विश्व व्यापी महामारी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकारी आदेशानुसार बंद शिक्षण कार्य 323 दिनों बाद मिड्ल स्कूलों का संचालन सोमवार से प्रारंभ किया गया. जानकारी अनुसार कोरोना काल में बंद विद्यालय को सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार जब कक्षा संचालन कार्य प्रारंभ किया गया. तो छात्र छात्राओं में भी हर्ष का माहौल उत्पन्न हो गया. छात्र एवं छात्राएं प्रसन्न मुद्रा में मास्क लगाकर वर्ग कक्ष में प्रवेश किए तो उपस्थित विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने बच्चों का स्वागत तालियां बजाकर की. इससे पूर्व शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में विद्यालय प्रधानों के द्वारा साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया. जबकि जीविका दीदीयों के द्वारा तैयार मास्क बीआरसी कार्यालय के माध्यम से संचालित हो रहे क्षेत्र अंतर्गत सभी 46 मध्य विद्यालयों के प्रधानों को उपलब्ध कराया गया.
वहीं उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मेहदा शाहपुर में वर्ग संचालन के दौरान पहुंचे विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव रीता देवी, पंचायत के मुखिया रिंकू देवी, मुखिया प्रतिनिधि निरंजन कुमार उर्फ टुनटुन ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया. इस दौरान विद्यालय व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को कोरोना गाइडलाइंस की जानकारी दी. तथा अपने साथ अन्य साथियों, घर-परिवार एवं समाज के लोगों की सुरक्षा हेतु हर हाल में सरकारी गाइडलाइंस का पालन की हिदायत देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान नीति आयोग पिरामल फाउंडेशन के बीटीओ दीपक मिश्रा ने बच्चों को आवश्यक रूप से हाथ धुलाने की बात कही. साथ ही बच्चों को प्रैक्टिकल के तौर पर हाथ धुलवाकर इसके छह चरणों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया. मौके पर प्रधानाध्यापक अनिल कुमार पंडित, शिक्षक राजेश कुमार, मो इफ्तेखार आलम, हरेराम कुमार, मिल्टन कुमारी, शांभवी चित्रांश, शिक्षा स्वयंसेवक मो मोकर्रम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.