Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

यूको बैंक के शाखा प्रबंधक व मुख्य प्रबंधक समेत तीन पर अपराधिक परिवाद पत्र दायर

0 165

FP-LIVE,बेगूसराय: मुख्यन्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार के न्यायालय में यूको बैंक सदानंदपुर शाखा में पदस्थापित कर्मी परिवादी राणा कुमार ने यूको बैंक सदानंदपुर शाखा के शाखा प्रबंधक पंकज कुमार यूको बैंक अंचल कार्यालय मुख्य प्रबंधक श्री किशोर राम एवं उप अंचल प्रमुख रंजीत कुमार के विरुद्ध अंतर्गत धारा 341 323 307 308 504 506 166 350E 188 108,89,167 भारतीय दंड विधान मे परिवाद पत्र दायर की है। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच  साक्षय के लिए इस मुकदमे को न्यायिक दंडाधिकारी बृजनाथ के न्यायालय में भेज दी है। परिवादी ने सभी बैंक कर्मी पर आरोप लगाया है कि 13 नवंबर 2020 को कोऑपरेटिव सोसाइटी पटना से 1लाख लोन लेने के कारण सभी आरोपित परिवादी को स्ट्रांग रूम ले जाकर बुरी तरह से मारपीट किया।

राजेश सिंह, विधि संवाददाता 

Copy

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
satta king