FP-LIVE : बेगूसराय जिले में बाजारों को एवं सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अब प्रशासन ने भी कमर कस ली है और इसी कड़ी में लगातार अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा है । पिछले 2 दिनों से प्रशासन के द्वारा अवैध तरीके से सड़क के किनारे पर कब्जा कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हटाया जा रहा है । साथ ही साथ वैसे स्थाई दुकानदार जिन्होंने अपनी जमीन से अधिक में स्थाई या अस्थाई मकान बना दिया है
उनको भी जेसीबी के माध्यम से तोड़ा जा रहा है। नगर आयुक्त अब्दुल हमीद ने बताया कि पूर्व में भी दुकानदारों को सूचना दी गई थी तथा उन्हें अधिक्रमित जमीन को मुक्त करने का निर्देश दिया गया था लेकिन दुकानदारों ने इस पर पूरी तरह अमल नहीं किया और आए दिन जाम एक बड़ी समस्या बनकर सामने आती रही। अब उन दुकानदारों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए उनसे बलपूर्वक अधिक्रमित भूमि को मुक्त करवाया जा रहा है । इस क्रम में कुछ दुकानदारों ने 2 दिन का समय भी लिया है और अगर वह इन 2 दिनों में जमीन को मुक्त नहीं करते तो उन पर निर्मित मकान को भी तोड़ा जाएगा ।