जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने कोविड-19 सहायता के लिए जारी किया नंबर
First Prime :पूरा देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है। देश के अधिकतर इलाकों में ऑक्सीजन और अस्पताल में खाली बेड के लिए अफरातफरी मची हुई है। कई हिस्सों से डॉक्टर से मारपीट की भी खबरें आ रही हैं जिसकी सोशल मीडिया पर निंदा भी हो रही है। हालात को देखते हुए बेगूसराय जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में बेगूसराय जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायाधीश धीरेंद्र कुमार पांडे के निर्देश पर वैश्विक महामारी कोविड -19 महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बेगूसराय जिले वासियों की मदद के लिए प्राइवेट चिकित्सकों का एक स्वयसेवी पैनल बनाया गया। जिसमें चिकित्सक आम लोगों की मदद एवं covid-19 एवं अन्य रोगो के बारे में टेलीफोन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से परामर्श देंगे। साथ ही साथ दो व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जा रहा है जिस पर लोग सवाल कर सकते हैं और उसका जवाब चिकित्सकों से संपर्क स्थापित करके लोगों को दिया जाएगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि बेगूसराय सहित पूरे भारत में कोरोना वायरस की लहर काफी तेज है। ऐसे में जो लोग घरों पर रह कर होम आइसोलेशन में कोविड-19 का इलाज कर रहे हैं। उन्हें अगर किसी तरह की परेशानी होती है तो वे चिकित्सकों से फोन के माध्यम से दिए गए समय पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं ।
चिकित्सकों के नाम समय एवं मोबाइल नंबर नीचे दिए जा रहे हैं – (1) डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह ऑर्थोपेडिक सर्जन सह उपाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी बेगूसराय परामर्श देने का समय 8:00 am to 9:00 am &5:00 pm to 6:00 pm सम्पर्क सूत्र 8210832773 (2) डॉ संजय कुमार न्यूरो विशेषज्ञ सह निदेशक ईश्वर अस्पताल बेगूसराय परामर्श देने का समय 6:30 pm to 7 pm सम्पर्क सूत्र 98354 10914 (3) डॉ मृत्युंजय कुमार( एमडी )कंसलटेंट फिजिशियन परामर्श,का समय 8:00 am to से 9:00 am सम्पर्क सूत्र 8789527889 (4) डा आर एस पंडित अरथोपेडिक सर्जन परामर्श का समय 4:00 to 5:00 pm (रविवार छोड़कर) सम्पर्क सूत्र 9199345444 (5) डाक्टर कृष्ण कुमार शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ सह निदेशक ईश्वर अस्पताल बेगूसराय परामर्श देने का समय 8 pm to 10 pm सम्पर्क सूत्र 8210037349 (6) डा. प्रेमलता स्त्रीरोग विशेषज्ञ परामर्श देने का समय 6 pm 7 pm सम्पर्क सूत्र 7004297366 (7) डाक्टर प्रभात कुमार शिशु रोग विशेषज्ञ परामर्श देने का समय सुबह 10 से दोपहर 2बजे तक,सम्पर्क सूत्र 9430261099 (8) डाक्टर अभिनव प्रियदर्शी जेनरल फिजिशियन परामर्श देने का समय 10 am to 11am और 5 pm to 5.30 pm सम्पर्क सूत्र 8210306893 (9) डाक्टर एम भूषण जेनरल फिजिशियन परामर्श देने का समय 7am to 9 am सम्पर्क सूत्र 9122275333 (10) डाक्टर विजय कुमार एम एस (सर्जन) परामर्श देने का समय — 2 pm to 7 pm,सम्पर्क सूत्र 7782971426 (11.) डाक्टर अनीस कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ परामर्श देने का समय 11am to 1pm सम्पर्क सूत्र 7004093654 pm (12) डाक्टर विजय बहादुर सिंह आयुर्वेदिक चिकित्सक परामर्श का समय 10am to 2 pm,सम्पर्क सूत्र 9130830175 (13) डाक्टर लाल कौशल कुमार आयुर्वेदिक चिकित्सक परामर्श का समय 11am to 12.30 pm सम्पर्क सूत्र 9709747854 (14) डाक्टर दिलीप कुमार वर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सक परामर्श का समय 10 am to 2 pm सम्पर्क सूत्र 9065379940 (15) डाक्टर राजीव शर्मा आयुर्वैदिक चिकित्सक परामर्श का समय 11 am to 1 pm सम्पर्क सूत्र 7367805115 साथ ही साथ ही लोगो के सहयोग हेतु पीएलवी शैलेश कुमार एवं पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दीपक कुमार ने स्वय सेवा
हेतु अपने दो नम्बर 8603294241 9709536864 जारी किया है। जिसपर 10 Am To 11 Am तक एवं 7 Pm to 9 Pm तक आमजन व्हाट्सएप के माध्यम से सलाह ले सकते है। आम जनों के सवाल का जवाब संबंधित चिकिसकों से लेकर यथासंभव देने का प्रयास किया जाएगा। यह निशुल्क सेवा सप्ताह के सातों दिन निर्धारित समय पर जारी रहेगी।