न मास्क है न सोशल डिस्टेंसिंग, यह भीड़ जानलेवा साबित हो सकती है !
First Prime: बेगूसराय जिला के बलिया में कोरोना की रफ्तार तेज होने के बावजूद इससे बचाव के लिए बनाए गए नियमों का गंभीरता से पालन नहीं किया जा रहा है। बलिया निबंधन कार्यालय परिसर में कोरोना के खौफ से बेपरवाह लोग शारीरिक दूरी की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। मास्क पहनने की अनिवार्यता को नहीं समझ रहे हैं। बलिया में कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक खतरे का डर बैंकों एवं निबंधन कार्यालय के बाहर जमा होने वाली भीड़ से है। लोग बैंकों के बाहर खाताधारकों के लाइन की लंबी कतार में पहले हम पहले हम की स्थिति बनी हुई थी। वहीं निबंधन कार्यालय परिसर में भी काफी भीड़ देखा गया। जहां भीड़ में उपस्थित लोगों में न तो कोरोना का भय था और न ही अधिकारियों का डर देखा जा रहा है।
Related Posts
वहां मौजूद अधिकांश लोग न मास्क लगाए हुए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए हुए थे। कई लोग शारीरिक दूरी के नियम को भूलकर कई जगह इकट्ठे होकर बातचीत करते दिखे। इसके बावजूद कई लोग कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। बाजार, दुकानों व चौक चौराहों पर नियमों का उल्लंघन हो रहा है। लोग बिना मास्क पहने बाजार में घूमते देखे जा रहे हैं। शारीरिक दूरी का पालन न कर लोग अपनी जान जोखिम में तो डाल ही रहे हैं साथ में दूसरों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों को आगाह कर रहा है। पुलिस प्रशासन भी बिना मास्क के घूम रहे लोगों को समझा रही है। लापरवाही बरतने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं। सरकार द्वारा लगातार मास्क का इस्तेमाल करने और उचित दूरी बनाए रखने की अपील समय-समय पर की जा रही है। इसका लोगों के पर असर नहीं हो रहा है। जो लोग जागरूक हैं, वे नियमों में बंधे दिख रहे हैं।
रिपोर्ट : कृष्ण नंदन सिंह – बलिया, बेगूसराय