कोरोना अवधि में स्कूल फीस माफी का दिया आवेदन, प्राधिकार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को किया तलब …
FP LIVE: बेगूसराय जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार पांडेय ने जिला वकील संघ और जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता द्वारा दिए गए आवेदन पर सुनवाई करते हुए आवेदन के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय से प्रतिवेदन की मांग की है। आपको बता दें कि जिला वकील संघ और जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता ने प्राधिकार में आवेदन देकर बताया कि मार्च 2020 से देश में आई कोरोना महामारी के कारण आम लोगों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है और इस खास्ताहाल स्थिति मे भी निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस की मांग की जा रही है जिसमे ज्यादातर अभिभावक आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण फीस देने में अपने को असमर्थ पा रहे हैं। इसलिए करोना महामारी को देखते हुए निजी स्कूलों द्वारा छात्रों को फीस को माफ किया जाए।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता