FP LIVE: बेगूसराय में पुलिस का शर्मनाक चेहरा एक बार फिर देखने को मिला है जहां एक सड़क हादसे के बाद लोग डीजल को लूटते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही इतना ही नहीं इसी क्रम में टैंकर का चालक टैंकर के अंदर ही फसा रहा लेकिन ना तो पुलिस ने डीजल लूट रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया और ना ही टैंकर चालक को निकालने का प्रयास किया। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रानी गांव के निकट एनएच 28 की है । बताया जाता है कि जीरोमाइल की ओर से समस्तीपुर की ओर जा रही टैंकर और सामने से आ रही थी। सोमवार की रात रानी चौक के समीप एनएच 28 पर एक डीजल टैंकर एवं एक ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई । इस टक्कर के बाद टैंकर पलट गया। इस घटना में टैंकर चालक टैंकर में फस गया, बाद में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद में फंसे चालक को निकाला गया जिससे उसकी जान बच गई । घायल अवस्था में चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि टक्कर के बाद डीजल टैंकर गड्ढे में पलट गया । जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई तथा थाने को भी इस हादसे की सूचना दी गई। लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस के सामने ही लोग डीजल को लूटते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। हालांकि इसी क्रम में कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा साहस का परिचय दिया गया और टैंकर के नीचे फंसे टैंकर ड्राइवर को लोगों ने सकुशल बाहर निकाला।घटना की सूचना पर बछवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की छानबीन शुरू कर दी।