डंडारी प्रखंड कार्यालय पर खेत मजदूर संघ का धरना ।
FP LIVE: बेगूसराय जिला बलिया अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत डंडारी प्रखंड कार्यालय पर अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा खेमस के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन गुरुवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता राम विकास रजक के द्वारा किया गया जबकि मंच का संचालन लड्डू लाल दास के द्वारा किया गया। धरना के माध्यम से 9 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी को सुपुर्द किया गया। जिसमें मुख्य मांगे हैं। काम चाहने वाले सभी महिला पुरुष को 200 दिन काम और 500 मजदूरी दिया जाए, सभी मजदूरों का कल्याणकारी बोर्ड से निबंधन किया जाए, बकाया मजदूरी का भुगतान किया जाए, मजदूरों का कार्ड मजदूरों के घर नीति को लागू किया जाए, कृषि कार्य को मनरेगा से जोड़ा जाए, सभी मजदूरों को काम और कार्ड दिया जाए , काम नहीं तो भत्ता दिया जाए, पंचायतों में शिविर लगाकर मजदूरों का आवेदन लेने और काम देने की नीति लागू की जाए, सभी गरीबों को आवास और पेंशन आवश्यक रूप से दिया जाए तथा मनरेगा योजना में फर्जी निकासी पर रोक लगाई जाए मांगे शामिल हैं।
धरना को संबोधित करने वालों में भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य मोहम्मद नूर आलम, राज्य परिषद सदस्य इंद्रदेव राम, जिला कमेटी सदस्य अमरजीत पासवान, जगन सदा, अशर्फी पासवान, नंदकिशोर मंडल, विमल पासवान आदि लोगों ने संबोधित किया।
फरोग उर रहमान: बलिया