जिला जज ने हत्या मामले मे किस आरोपित को दी जमानत !
FP LIVE: बेगूसराय जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शमीम अख्तर ने हत्या मामले के आरोपित मटिहानी थाना के पन्नापुर निवासी आरोपित चंदन कुमार की ओर से दाखिल नियमित जमानत आवेदन संख्या 34 /2021 एवं आरोपित कमल देव तांती की ओर से दाखिल नियमित जमानत आवेदन संख्या 54 /2021 एवं आरोपित दिनेश तांती की ओर से दाखिल नियमित जमानत संख्या 61/ 2021 को सुनवाई के बाद स्वीकृत करते हुए आरोपित को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक मंसूर आलम ने जमानत आवेदन का पुरजोर विरोध किया। सूचक की ओर से अधिवक्ता अमित ने जमानत आवेदन का विरोध किया। आरोपित पर आरोप है कि 3 दिसंबर 2020 को 8:00 बजे रात्रि में ग्रामीण सूचक लक्ष्मण कुमार के साथ सभी आरोपित मिलकर मारपीट कर रहे थे सूचक को मार खाता देख उसके पिता नाथो तांती बचाने आया तो सूचक के पिता के साथ सभी आरोपित ने लोहे के रड लाठी डंडा से मारपीट किया जिस कारण सूचक के पिता को मौत हो गई। घटना की प्राथमिकी सूचक ने मटिहानी थाना कांड संख्या 155 / 2020 के तहत दर्ज कराई है।
राजेश सिंह,विधि संवाददाता