किराना दुकान व्यवसाई के गोदाम में लगी आग, लाखों रूपए का नुक़सान
FP LIVE: बेगूसराय जिला के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर पंचायत के वार्ड नंबर-08 में एक किराना व्यवसाई के गोदाम में आग लग गई. जिसमें लगभग एक लाख रुपए नकद सहित लाखों रूपए का सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटें उठता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. वहीं आग लगने की शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. तथा आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. इस दौरान मकान के स्वामी टुना सिंह के द्वारा दमकल कर्मियों को सूचना दी गई. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस दौरान लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी अनुसार उक्त गोदाम किराना व्यवसाई कारू गुप्ता किराए पर लेकर व्यवसाय कर रहा था. व्यवसाई के अनुसार गोदाम में रखा लगभग 20 पैकेट चीनी, 100 पैकेट चावल, लगभग सौ पैकेट दाल सहित तेल, साबुन, वाशिंग पाउडर के कई कार्टून एवं बर्तन के साथ एक लाख नगद रुपए भी जलकर राख हो गए.
पीड़ित किराना दुकान के व्यवसाई ने बताया ग्रामीण टुना सिंह से गोदाम भारे पर लेकर सामान रखता था. तथा फुटकर दुकानदारों को सामान बेचता था. रात के लगभग 8 बजे गोदाम बंद कर घर गया था. तथा खाना-पीना के उपरांत सोने की तैयारी में था. तभी आग लगने की शोर सुनकर बाहर निकला. तथा आग की उठ रही लपटों की दौड़ा. मौके पर पहुंचकर गोदाम लगी आग देखकर उसके पैड़ों तले जमीन खिसक गई. आग कैसे लगी इसके बारे कुछ अता-पता नहीं चल सका है. वहीं अगलगी की घटना पर पंचायत के मुखिया गोपाल सिंह, पंसस ममता देवी, सरपंच पंकज कुमार, संतोष गुप्ता, संजय सिंह, रौशन सिंह, मनोज सिंह सहित अन्य ने गहरा दुःख प्रकट किया है. साथ ही स्थानीय प्रशासन से पीड़ित व्यवसाई को आपदा विभाग से जांचोपरांत उचित मुआवजा देने की मांग की है.