बिहार से इस वक़्त की बड़ी खबर बेगूसराय जिला से सामने आ रही है जहां पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है। गोली की आवाज़ से इलाके की सनसनी मच गई है। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोला बताई जा रही है। एक बहसी पति ने मामूली विवाद को लेकर अपनी ही पत्नी संगीता देवी की गोली मारकर बीते मंगलवार की रात हत्या कर दी । घटना सदर अनुमंडल क्षेत्र के मटिहानी थाना क्षेत्र स्थित रामदिरी वार्ड 2 की है। जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के विवाद में सनकी पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज़ से जब आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तो पति मौके से फरार हो गया। इधर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुुुछ लोग को हिरासत में लिया है एवं पूछताछ कर रही है।
बताते चलें कि सिंघौल ओपी क्षेत्र के अमरौर निवासी छाया देवी ने अपनी पुत्री संगीता की शादी 2005 में मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी निवासी शंकर सिंह से की थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था एवं हाल के दिनों में शंकर सिंह के द्वारा कर्ज के रूप में अपनी सास से एक लाख रुपए लिया गया था । इसी बीच छाया देवी के पति का भी देहांत हो गया। पति के देहांत के बाद छाया देवी ने अपने दामाद शंकर सिंह से उधार का रुपया मांगना शुरू किया । अपनी मां की माली हालत देखकर शंकर सिंह की पत्नी संगीता देवी ने भी अपने पति पर दबाव बनाना शुरू किया और मां का रुपया वापस करने की लिए के लिए लगातार गुजारिश करती रही। इस दौरान शंकर सिंह के द्वारा रुपए नहीं देने की बात कही गई जिसके बाद पति पत्नी में अनबन होना शुरू हो गया। बीती रात भी मृतिका संगीता देवी के द्वारा अपने पति से मां का रुपया वापस करने के लिए लड़ाई झगड़ा किया गया । इसी से आक्रोशित होकर शंकर सिंह ने अपनी पत्नी को गोली मार दी । गोली लगते ही संगीता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । आज सुबह जब परिजनों को इस संबंध में जानकारी मिली तो मृतका के परिजन रामदीरी पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी मटिहानी थाना को दी । पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए शंकर सिंह के परिवार के कुछ लोग को हिरासत में लिया है एवं पूछताछ कर रही है । फिलहाल शंकर सिंह मौके से फरार है । हत्या की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।