बलिया में महज 50 मीटर की दूरी पर पुलिस कर रही थी बाइक चेकिंग, बदमाशों ने ठेंगा दिखाकर हुआ फरार !
First Prime: बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव के समीप झपट्टा मार गिरोह के बाइक सवार दो की संख्या में बदमाशों ने पुलिस चेकिंग के महज 50 मीटर की दूरी पर शुक्रवार की देर शाम 1 लाख 56 हजार रूपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में पीडि़त थाना क्षेत्र के गोखले नगर विष्णुपुर निवासी बाबू साहब कुंवर का पुत्र राम पदारथ कुंवर ने बताया कि बेगूसराय बंधन बैंक से 1 लाख 56 हजार रूपये की निकासी कर रूपये थैला में रखकर बाईक से घर जा रहा था।
इसी बीच भगतपुर गांव के समीप बाइक पंचर हो जाने के कारण थैला में रखे रूपया बाइक के हैंडल में टांग कर पंचर बनबाने लगा। इसी बीच दो की संख्या में पल्सर बाइक पर सवार दो की संख्या में झपट्टामार बदमाश पहुंचा। जो बाईक के पास जाकर थैला सहित रूपये लेकर परवलटोल के रास्ते सत्तीचौड़ा की ओर फरार हो गया। पीडि़त के द्वारा चिल्लाने पर महज 50 मीटर की दूरी पर मास्क चेकिंग कर रहे पुलिस अधिकारी अनिल कुमार सिंह सक्रिय हुये। उन्होंने बदमाशों का काफी दूर तक पीछा भी किया। लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। बताया जाता है कि पीडि़त व्यक्ति अपने गांव में व्यापारी का काम करता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों की खोज में छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट : कृष्ण नंदन सिंह, बलिया – बेगूसराय