पुलिसिया पिटाई पर न्यायालय गंभीर, सदर अस्पताल से मांगी रिपोर्ट !
FP LIVE: बेगूसराय न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार ने परिवाद पत्र संख्या 279 /2021 की सुनवाई करते हुए बलिया थाना के बड़ी बलिया निवासी परिवादी इंद्रदेव यादव की ओर से दाखिल परिवाद पत्र के आलोक में सिविल सर्जन सदर अस्पताल बेगूसराय से रिपोर्ट मांगी है। परिवादी ने बलिया थाना के पुअनि आरोपित राजकुमार पर आरोप लगाया है कि परिवादी के ग्रामीण राधेश्याम रस्तोगी के मेल में आकर 7 फरवरी 2021 को 7:00 बजे शाम में परिवादी के घर में जाकर बिना कोई कारण के 25 लाठी मार कर अधमरा कर दिया और घुटनों पर चढ़कर जूता से रौंदा और परिवादी को घायल अवस्था मे उठाकर हाजत मे बंद कर दिया और हाजत से छोड़ने के एवज में बीस हजार रूपये की मांग की है बाद में परिवादी के गंभीर हालत को देखकर हाजत से छोड़ दिया ।परिवादी घायल अवस्था में अपना इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में करवा रहा है।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता