पत्रकारों ने दी दिवंगत विकास शर्मा को श्रद्धांजल
FP LIVE- बेगूसराय: दिल्ली के एक निजी टीवी चैनल के चर्चित पत्रकार और एंकर विकास शर्मा के असामयिक निधन से बेगूसराय के पत्रकारों में भी शोक की लहर है। शुक्रवार को शोकाकुल पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा शांति के लिए प्रार्थना की किया। प्रेस क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि देने के बाद विजय कुमार, पवन बंधु सिन्हा, जीवेश तरुण एवं अजय शास्त्री आदि ने कहा कि विकास शर्मा ने बहुत कम समय में देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई। उनके निधन से हुई अपूरणीय क्षति कि निकट भविष्य में संभव नहीं है। हम लोग दूर रहने के कारण उनके परिवार से मिलकर सांत्वना नहीं दे सकते हैं।
लेकिन ईश्वर से परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति देने की कामना करते हैं। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार, सुरेन्द्र किशोरी, रवि शंकर गन, अंजन कुमार आकाश, रामकुमार, केशव भारद्वाज, नवी आलम एवं मुकेश कुमार समेत कई अन्य पत्रकार उपस्थित थे।
राजेश सिंह ,विधि संवाददाता