अधिवक्ता पर हमला करने मामले के आरोपित को न्यायालय ने दी बड़ी राहत ।
FP LIVE: बेगूसराय न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुंशी लाल गौतम ने जिला वकील संघ के अधिवक्ता सुबोध झा पर हुए प्राणघातक हमले मामले के आरोपित को बङी राहत देते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। आपको बता दें कि 4 दिसंबर 2020 को 20 अज्ञात अपराधियों ने एक राय होकर सूचक अधिवक्ता सुबोध झा के घर पर जाकर सूचक पर अंधाधुन गोली फायरिंग की जिसमें सूचक बाल बाल बचे। इसी मामले में जेल में बंद आरोपित हिमांशु कुमार ने नियमित जमानत आवेदन संख्या 17 /2021 एवं रजनीश यादव ने नियमित जमानत आवेदन संख्या 83 /21 दाखिल की थी जिस पर सुनवाई के बाद आज न्यायाधीश ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया ।इसी मामले के अन्य आरोपित मणि शंकर कुमार ने अग्रिम जमानत आवेदन संख्या 1537 /2020 दाखिल की थी जिसको सुनवाई के बाद आज न्यायाधीश ने खारिज कर दी। सूचक ने घटना की प्राथमिकी नगर थाना कांड संख्या 675/ 2020 के तहत दर्ज कराई है।
राजेश सिंह , विधि संवाददाता