First Prime: पूरा विश्व कोविड 19 के महामारी से जूझ रहा है । भारत में भी कोविड का दूसरा लहर काफी तेजी से फैला इसमें लोगो की मौते भी काफी अधिक हुई लेकिन इन सब के बीच बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के नोडल ऑफिसर सह संरक्षक विधिक सहायता मंच न्यायाधीश राजीव कुमार ने न्यायालय के सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी एवं न्यायालय कर्मी के बीच मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन का वितरण करते हुए उपस्थित सभी लोगो से अपील की किया सभी लोग अपने कार्यस्थल पर डबल मास्क लगाकर आवे ,और सरकार के द्वारा बनाई गई कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
किसी भी स्थिति में न्यायालय में भीड़ नहीं लगने दे। इसके लिए हमारे न्यायालय में भरचुअल व्यवस्था की गई है। जिसका लाभ लें। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण से हमारे विद्वान अधिवक्ता,न्यायालय कर्मी ने अपने प्राण गवाएं हैं। सभी को नमन करता हू। साथ ही न्यायाधीश राजीव कुमार ने सभी से अपील की कि कोरोना वैक्सीन जल्द से जल्द लगवा लें ।इससे हम सभी कोरोना संक्रमण से बचेंगे।मौके पर पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दीपक कुमार ,पीएलभी शैलेश कुमार, रिमांड लेयर विवेक सिन्हा, तौकीर आलम न्यायालय कर्मी रविंदर कुमार उपस्थित थे।
एडवर्टाइज