जानिए e-court app कब से काम करना शुरू करेगा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
First Prime: पूरे देश में जहां न्यायपालिका में हर चीजों को डिजिटल करने पर जोर दिया जा रहा है अब वही डिजिटलाइजेशन परेशानी का सबब बन चुका है। विभिन्न मुकदमों की अद्यतन जानकारी देने के लिए बनाई गई ई कोर्ट एप अब काम करना ही बंद कर दिया है ।पिछले 1 महीने से इसमें खराबी आनी शुरू हो गई थी जब मुकदमों के अद्यतन जानकारी अपडेट नहीं हो रहे थे। मगर समय रहते इसकी तकनीकी खराबी को दूर नहीं किया जा सका जिस कारण वर्तमान में यह एप पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है।वर्तमान में किसी भी मुकदमे की अद्यतन जानकारी मैसेज सेवा के द्वारा भी नहीं दी जा रही है ।जिस कारण अधिवक्ता और पक्षकार को मुक़दमे की अद्यतन जानकारी के लिए पुनः पुरानी व्यवस्था कॉज लिस्ट पर निर्भर होना पड़ रहा है । इस समस्या को लेकर जब सर्वर पदाधिकारी अरमान फैजी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस समस्या के बारे में पटना उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट को दो बार शिकायत पत्र भेजी जा चुकी है । श्री फैजी ने बताया कि यह समस्या सिर्फ बेगुसराय कि नहीं है बल्कि पूरे बिहार में यह स्थिति बनी हुई है। यह ऐप कब तक काम करना शुरू कर देगा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह हमारे हाथ में नहीं है जब ऊपर का सिस्टम सही होगा तो यह ऐप स्वयं काम करने लगेगा। इसके आगे उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि ई कोर्ट ऐप सेवा आने के बाद से अधिकांश लोगों ने डायरी रखना बंद कर दिया है अधिवक्ता और पक्षकार दोनो अपने मोबाइल मे ऐप डाउनलोड करके अपने मुकदमे की अद्यतन जानकारी लेते रहते थे मगर जब से यह ऐप काम करना बंद कर दिया है अधिवक्ता समेत सभी पक्ष कार अपने मुकदमे की अद्यतन जानकारी के लिए परेशान है।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता